कस्बे में राम बारात के साथ निकाली गई शोभायात्रा, मेला मंच पर हुई चार गरीब कन्याओं की शादी

कस्बे में राम बारात निकाली गई राम बारात

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में आज बड़ी ही धूमधाम से निकली गई राम बारात उसके बाद मेला मंच हुआ चार गरीब कन्याओं का विवाह।
जानकारी के अनुसार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला ने बताया हर साल की तरह इस साल भी मेला कमेटी की ओर से बड़ी धूमधाम के साथ कस्बे में राम बारात निकाली गई राम बारात का कस्बे वासियों ने फूल वर्षा का स्वागत किया।
सर्वप्रथम भगवान श्री राम की झांकी की आरती उतारी गई। उसके बाद शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभा यात्रा के दौरान फूलों की होली खेलते हुए बैंड बाजा के साथ नाचते झूमते हुए सैकड़ो श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

कस्बे में राम बारात के साथ निकाली गई शोभायात्रा, मेला मंच पर हुई चार गरीब कन्याओं की शादी
कस्बे में राम बारात के साथ निकाली गई शोभायात्रा, मेला मंच पर हुई चार गरीब कन्याओं की शादी

राम बारात शोभा यात्रा पंजाब बैंक के पास प्रकाशी लाला के मंदिर से शुरू होकर कस्बे की मेन बाजार होते हुए लोधी नगर चौराहे से भिटौरा पुलिया तक श्रीराम बारात शोभा यात्रा निकाली गई। उसके बाद शोभा यात्रा का समापन किया गया।
शोभायात्रा में राम सीता, हनुमान, राधा कृष्ण, शंकर पार्वती की झांकियां का आकर्षित का केंद्र रही।
राम बारात शोभायात्रा के दौरान कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी विनोद अग्रवाल, नरेश ऐरन, दौलत राम गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, सुधीर पोरवाल, प्रेम प्रकाश गर्ग, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज की प्रबंधक रमन जायसवाल, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, मेला महामंत्री महिपाल सिंह, सुनील पांडे, कमल गुप्ता, प्रेम प्रकाश गर्ग, सुरेश कुमार गुप्ता, सभासद प्रदीप गुप्ता, पंकज शर्मा, राजकुमार कश्यप, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, सभासद ठाकुर संजीव सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, जगत सिंह उर्फ सनी, सभासद अबोध सिंह, दीपक गोयल, सूचित अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, सुबोध पोरवाल, आकाश गंगवार, जीतू गुप्ता, शशांक गुप्ता उर्फ मोनू आदि कस्बा वासी राम बारात में रहे।