कांग्रेसियो ने चौपाल लगाकर सुनी दलितों की समस्याएं

संविधान दिवस पर मलूकपुर अंबेडकर धर्मशाला में एक चौपाल

बरेली । महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर दलित गौरव संवाद के तहत चौपाल का आयोजन मलूकपुर अंबेडकर धर्मशाला में किया गया।
महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहां 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत को संविधान दिया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था, आज हम भारतीय संविधान को अंगीकार किए जाने की 73 वी वर्षगांठ बना रहे हैं ,आज हम सभी कांग्रेसी शपथ लेते हैं ,हम भारत एवं संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखेंगे तथा सभी कार्य ईमानदारी से बिना भेदभाव की करेंगे , संविधान दिवस पर मलूकपुर अंबेडकर धर्मशाला में एक चौपाल कर दलितों की समस्या को सुनाया गया , 2024 लोकसभा चुनाव मजबूती के लिए एकजुट होकर बदलाव के लिए वोट करना होगा, आज हमारे राहुल गांधी देश भर में भ्रमण करके जनता का दुख दर्द को जान रहे हैं, इसलिए उन्हें मौका मिलना चाहिए आज दलित ,मुस्लिम समाज कांग्रेस से जुड़ रहा है । नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल का स्वागत किया गया , संविधान दिवस एवं चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे पीसीसी सदस्य एवं महानगर प्रवक्ता योगेश जौहरी, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश वाल्मीकि, अनिल देव शर्मा , महासचिव डॉ सर्वत हुसैन हाशमी, महानगर महासचिव फिरोज खान, हाजी सुलतान, मुन्ना कुरैशी, दिनेश वाल्मीकि , प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव हसनैन अंसारी, पप्पू सागर अब्दुल अल्वी , सूर्य प्रकाश सक्सेना , इस्लाम खान उर्फ डायरेक्टर सचिन रतन सक्सेना , फहीम अंसारी, नासिर अब्बासी शकीर सकलानी, रवि कुमार कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।