कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि , पटेल जी की जयंती मनाई

1984 में उनकी राजनीतिक हत्या कर दी गई थी

बरेली। महानगर कांग्रेस कमेटी ने अपने जंक्शन स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में और पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय वल्लभभाई पटेल की जयंती भी मनाई गई।
महानगर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी भारत की प्रथम और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही है 1984 में उनकी राजनीतिक हत्या कर दी गई थी उसे समय भारतीय प्रधानमंत्री थी उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई ,बाल चरखा संघ की स्थापना की , 1958 में उन्हें कांग्रेस के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था 1956 में अखिल भारतीय कांग्रेस युवा कांग्रेस और एआईसीसी महिला विभाग की अध्यक्ष बनी, कई यूरोपीय अमेरिकी और एशियाई देशों के दौरे पर गई ,उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में मुख्यालय में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, उन्हें भारत में आयरन लेडी के नाम से जाना जाता था।
भारत के उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय वल्लभभाई पटेल जो सरदार पटेल नाम से मशहूर हुए जिन्होंने एक अधिवक्ता और राजनेता के रूप में काम किया वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज की संस्थापक पिता थे,उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई, 1947 की भारत पाकिस्तान युद्ध में उन्होंने गृहमंत्री के रूप में कार्य किया।
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी पुण्यतिथि और उप प्रधानमंत्री वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर शत-शत नमन श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं एआईसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल , पीसीसी सदस्य एवं महानगर प्रवक्ता योगेश जौहरी, पार्षद महसर खान, सादिक अंसारी, जहीरूद्दीन उर्फ मुन्ना, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश वाल्मीकि एवं अनिल देव शर्मा, महासचिव डॉ सर्वत हुसैन हाशमी, महानगर महासचिव फिरोज खान, महासचिव राजेश कुमार, महानगर महासचिव पप्पू सागर।