

इस अवसर पर संस्था परिवार के सदस्यों ने गणमान्य अथितियों का माल्यापर्ण कर स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने संस्था परिवार की इस ऐतिहासिक पहल की सराहना करते हुए इसका श्रेय संस्थापक डॉ. रजनीश सक्सेना एवं संस्था परिवार को देते हुए संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. रजनीश सक्सेना ने कहा कि पिछले 38 वर्षो से माँ गँगा की असीम अनुकम्पा से संगठन परिवार माँ गँगा के घाट पर निरंतर सेवार्थ आता रहा है आज पुनः कार्तिक पूर्णिमा का दिन इतिहास में दर्ज हुआ जब राम गँगा के पावन भूमि पर 5100 दीप प्रज्वलित कर यह महाआयोजन हुआ। संस्था परिवार इस प्रयास को आजीवन निरंतर आगे भी करता रहेगा। संस्था परिवार की ओर से गणमान्य मुख्य अथितियों को गँगा रक्षा शिरोमणि सम्मान से नवाजते हुए दोशाला उड़ा कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस महाआयोजन का मुख्य आकर्षण में जहाँ 5100 दीप जले वही माँ गंगा की जीवंत झाँकी के रूप में शिवानी का उत्कृष्ट अभिनय रहा।

