बरेली । खंडेलवाल कॉलेज बरेली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वमसेवको व स्वयंसेविकाओं, एनसीसी कैडेट्स, समस्त विद्यार्थियों एवं प्रवक्ताओं ने राष्ट्रीय सविधान दिवस के अवसर पर शपथ ली कि हम भारत एवं संविधान के प्रति श्रद्धावान एवं सच्ची निष्ठा रखेंगे, जो विधि द्वारा स्थापित है तथा भारत की सार्वभौमिकता तथा सत्यनिष्ठा बनाए रखेंगे तथा अपने कार्य निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से तथा बिना भेदभाव के करेंगे। साथ भारतीय संविधान पर आधारित क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ विनय खंडेलवाल , महानिदेशक डॉ अमरेश कुमार , प्राचार्य डॉ आर के सिंह, कार्यक्रम अधिकारी सविता सक्सेना , एनसीसी अधिकारी ले रचना, प्रवक्ता डॉ शिव स्वरूप , डॉ कल्पना कटियार व सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।