बरेली। आंवला कस्बे के एक बैंकट हॉल में भाजपाइयों ने नारी शक्ति वंदन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां पर पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने नारियों का पगड़ी पहन कर सम्मान करते हुए बताया ,देश की सबसे बड़ी पंचायत में बैठने का मौका केंद्र सरकार ने उनको दिया है। इसके अलावा महिलाओं के लिए जनकल्याणकारी कन्या सुमंगला योजना , निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग करेस्पांडेंट सखी (बीसी सखी), राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, चलाई जा रही हैं।
यहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, वीर सिंह पाल, पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संजीव सक्सेना, प्रभाकर शर्मा, ब्लॉक प्रमुख आरती यादव, ब्लॉक प्रमुख विजेता सिंह, मीना मौर्य, सीमा सक्सेना, बीना रस्तोगी, उषा सतीजा, ममता अग्रवाल ,प्रियंका सक्सेना, सोनी गुप्ता, कुसुम लता, कुसुम शर्मा ,सारिका मौर्य, ज्योति खंडेलवाल, नैना पाल, सारिका सक्सेना, सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।