कोच अजय कश्यप के प्रशिक्षण में रिदम शर्मा का ब्राजील के साउथ अमेरिका में हुआ चयन

रिदम एन.आई.एस कोच अजय कश्यप से नियमित रूप से प्रशिक्षण लेती हैं

बरेली । बेंगलुरु में आयोजित ट्रायल प्रतियोगिता में रिदम शर्मा ने 10 मीटर, 400 मीटर हर्डल मे शानदार प्रदर्शन कर ब्राजील के साउथ अमेरिका के लिए चयन किया गया है।
रिदम शर्मा जो की एक स्पेशल चाइल्ड है और बोल सुन नहीं सकती हैँ। रिदम एन.आई.एस कोच अजय कश्यप से नियमित रूप से प्रशिक्षण लेती हैं। इससे पहले रिदम शर्मा 100 मीटर की रेस दौड़ती थी पर कोच अजय ने हर्डल की तैयारी करानी शुरू की और कुछ ही समय में वह शानदार प्रदर्शन करने लगी।इंदौर में आयोजित 35वी राष्ट्रीय मूक बधिर एथलीट प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर हर्डल में तीन पदक जीते हैं। आगे रिदम से ब्राजील में पदक की पूरी उम्मीद है।इससे पहले अजय कश्यप के प्रशिक्षण में आसिफ अयूबी और मेहताब इंटरनेशनल लेवल चीन के ताइवान से मेडल लाकर अपने कोच और देश का नाम ऊंचा कर चुके हैं।अजय कश्यप जो स्वयं एक इंटरनेशनल एथलीट हैं और रेलवे ग्राउंड में बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग देते हैं अब तक सैकड़ो बच्चे उनके प्रशिक्षण का लाभ उठाकर नौकरी पर लग चुके हैं। रिदम की मम्मी पूनम शर्मा एक ग्रहणी है और रिदम के पापा अनुकाम शर्मा प्राइवेट जॉब करते हैं जैसे तैसे रिदम का डाइट का ख्याल रख पाते हैं। रिदम के घर की स्थिति नाजुक है। रिदम के माता-पिता का सपना है कि उनकी बेटी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक लाकर अपने देश का नाम रोशन करे। रिदम के चयन में सभी खिलाड़ियों में बड़ा हर्ष है और सभी को रिदम से काफी अपेक्षाएं हैं कि वह अपने देश के लिए मेडल लाए। रिदम के चयन पर डीआरएम इज़्ज़तनगर रेखा यादव, क्रीडा अधिकारी शिखर दयाल ने उन्हें जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।क्रीडा सचिव गीता शर्मा , पदमबीर सिंह,नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, संजय त्यागी ,हसीब खान , बलवंत ,पंकज, अजय कश्यप ,बृजेश कुमार ,योगेश राठी व आरिफ हुसैन आदि ने हर्ष व्यक्त किया एवं शुभकामनाएं दीं।