बरेली:बरेली में गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने तिरंगा फहराया और गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए 51 हजार रुपये का इनाम की घोषणा की। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है तो उत्तर यूपी उत्तम प्रदेश बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का मान देश में स्थापित हुआ है। योगी जी का बुलडोजर देश में कानून का मॉडल बना है। यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष से कहा था कि अच्छी कानून व्यवस्था कैसी होती है तो बरेली पहुंचकर वहां के मौलाना से जरूर पूछ लें। मंत्री ने कहा कि बरेली पुलिस ने साइबर क्राइम कंट्रोल करने और अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर को उत्तर प्रदेश की सीमा क्रॉस करने से पहले ढेर कर दिया।