गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिकरत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। आज सुबह 11 बजे के बाद वे गोरखपुर पहुंचेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जाएंगे। विश्वविद्यालय के नए प्रसाशनिक भवन का लोकार्पण करेंगे।

बता दें कि 11 करोड़ 86 लाख की लागत से इस भवन का निर्माण करवाया गया है। इसके बाद वे गोरखनाथ मंदिर के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। गोरखनाथ मंदिर में ही सीएम करेंगे रात्रि-विश्राम। बुधवार की सुबह सीएम योगी जनता दर्शन कर सकते हैं। उसके बाद सीएम योगी जाएंगे बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह। विश्व पर्यटन दिवस यानी 27 सितम्बर के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम योगी। पर्यटन विकास से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही पर्यटन भ्रमण बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे।