चार लुटेरे गिरफ्तार, लोन का कर्ज चुकाने के लिए दिया घटना को अंजाम

लुटरों ने लूट के रुपये से बंदरो को खिलाएं चना, भण्डारा में दिए 500 रूपए 

बरेली । थाना प्रेम नगर पुलिस ने हार्डमैन रोड स्थित किप्स ऑटो सर्विस के सेल्स मैनेजर के साथ हुई 15 अक्टूबर को 1,10, 000 रुपये की लूट करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए चारों अभियुक्त कर्ज में लगे होने के कारण इस वारदात को अंजाम दे बैठे पकड़े गए चारों अभियुक्तों ने बताया कि उनके ऊपर लोन और कर्ज था उसको चुकाने के कारण उन्होंने कीप्स ऑटो सर्विस के कैशियर को लूटने का प्लान बनाया पकड़े गए अभियुक्त में से घटना का मास्टरमाइंड अभिषेक कुमार राघव है जो कुछ साल पहले कीप्स सेल्स सर्विस में कैशियर का काम करता था और उसको कैश ले जाने की पूरी जानकारी थी अभिषेक ने अपने दोस्त अभिषेक गंगवार पुत्र वीरेंद्र पाल सिंह निवासी राज नगर सेटेलाइट बस स्टैंड के पास थाना बारादरी , प्रशांत शर्मा उर्फ हिमांशु पुत्र धर्मेन्द्र शर्मा निवासी शांति विहार मढ़ीनाथ थाना सुभास नगर , सचिन पुंडीर पुत्र राकेश कुमार निवासी 47 सेक्टर 49 नत्थू कालोनी थाना बरोला जनपद गौतम बुद्ध नगर को लूट की योजना में शामिल कर लिया 15 अक्टूबर 2023 की शाम को किप्स ऑटो सर्विस का सेल्स मैनेजर दीपक कुमार जोशी और एक अन्य कर्मी विजय श्रीवास्तव के साथ कल बाग में 1,10,000 रुपए रखकर जमा करने जा रहे थे तभी हार्टमैन पुल के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार पांचों बदमाशों ने कैशियर को रोक करके उसके पास से 1,10,000 रुपए और शोरूम की चाबियां सहित बैग छीन ले गए । लूट के रुपये से 151 रुपये के रामगंगा पर बंदरो को चना खिलाये और 500 रुपये भण्डारा में दान किये।

चार लुटेरे गिरफ्तार, लोन का कर्ज चुकाने के लिए दिया घटना को अंजाम
चार लुटेरे गिरफ्तार, लोन का कर्ज चुकाने के लिए दिया घटना को अंजाम

थाना प्रेम नगर पुलिस के कुशल कार्यशैली के अंतर्गत गहन छानबीन करते हुए पुलिस लुटेरों की गर्दन पकड़ने में कामयाब हो गई उनके पास से 34,000 की लूटी हुई रकम बरामद की है पकड़े गए लुटेरों ने बताया कि उनके ऊपर बहुत अधिक कर्ज हो गया था और आज तक स्थिति खराब हो चली थी इस कारण उन्होंने यह कदम उठाया प्रेम नगर पुलिस ने उनके पास से दो मोटरसाइकिल मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं पांचवा लुटेरा मोहित यादव मणिनाथ निवासी है जो वांछित है पुलिस टीम में थाना प्रेम नगर के उपनिरीक्षक आनंद प्रकाश, दरोगा कुशल पाल सिंह, कांस्टेबल शाहरुख, विष्णु और अनित मौजूद रहे।