लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को ‘चिवनिंग-भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना’ के तहत यूपी सरकार और द फारेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट आफिस (FCDO) के बीच एमओयू हुआ। अब इसके तहत लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून के साथ उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।