बरेली । जनता दल यूनाइटेड बरेली ने बिहार सरकार की तरह उत्तर प्रदेश में जातिवार गणना करने की मांग करते हुए जिला अध्यक्ष ऋषिपाल गंगवार के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर उप जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।
जिला अध्यक्ष ऋषिपाल गंगवार ने मांग करते हुए बताया बिहार सरकार की तरह उत्तर प्रदेश में भी जातिवार गणना करवाई जाए ।
बिहार सरकार द्वारा अपने संसाधनों से जातिगत जनगणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण को सफलता पूर्वक करवाकर उसे जारी भी कर दिया है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि उत्तर प्रदेश में भी जातिवार जनगणना शीघ्र कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में राकेश बाबू कश्यप , प्रहलाद सिंह यादव , बबलू गंगवार , अनमोल पटेल , अजीत पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।