बरेली । जल जीवन मिशन के अंतर्गत समस्त गावों में पानी की पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है जिसको लेकर प्रत्येक गांव में पाइप लाइन डालने के लिए खडंजों और सीसी रोड़ों को तोड़कर बीचोंबीच में पाइप लाइन डालकर उसे खुदा छोड़ दिया गया है। पिछले कई महीनों से ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है । जिस ग्राम पंचायत में पानी की पाइप लाइन पड़ गई है उन सड़को की अभीतक मरम्मत नही हुई है । जिस बजह से रास्तों के बीचोबीच जलभराव हो रहा है लोगों को निकालने में दिक्कत का सामना कर पड़ रहा है ।
जलभराव और दुर्घटनाओ से निजात दिलाने की मांग डीएम से की
स्कूल जाने बाले बच्चे जलभराव में गिरकर चोटिल हो रहे हैं । मरीज को ले जाने में बहुत परेशानी होती है कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। आज कई गांवों के ग्राम प्रधान रामौतार , नसरीन , उमेश यादव सही कई प्रधानों ने अपनी समस्या को जिलाधिकारी को बताया है। वहीं जिलाधिकारी ने मामले में जांच कराकर निस्तारण कराये जाने की बात कही है।