जिला पंचायत सदस्यों की गाड़ी टोल पर फ्री और 50 हजार रुपये मानदेय की मांग की

मुख्यमंत्री को संबोधित मंडल आयुक्त को ज्ञापन दिया

बरेली। जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा के नेतृत्व में सात सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित मंडल आयुक्त को ज्ञापन दिया।

मांग करते हुए बताया की 50,000 मतदाताओं के द्वारा एक सदस्य चुना जाता है लेकिन बड़े दुख का विषय है की जिला पंचायत सदस्यों को अभी तक मानदेय नहीं दिया जाता है उन्हें ₹50, 000 का मानदेय देने की मांग की है उसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह जिला पंचायत सदस्यों को भी पेंशन की सुविधा दी जाए जिला पंचायत सदस्यों को शस्त्र लाइसेंस दिए जाए , जिला पंचायत सदस्यों को 50 लाख का बीमा दिया जाएं , टोल प्लाजा पर माननीय की तरह जिला पंचायत सदस्यों का भी टोल फ्री किया जाए , विकास कार्यो के लिए एक करोड़ की धन राशि निर्धारित की जाए, सात सूत्रीय ज्ञापन में उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा कि विधायक और सांसद गांव के अंदर विकास कार्य कर सकते हैं तो जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होकर जाता है उसको गांव के अंदर निर्माण कार्य करने का अधिकार नहीं है यह पूर्णत उचित नहीं है इस अवसर पर डॉक्टर ब्रह्म स्वरूप सागर, राजेश कुमार ,नीरज मिश्रा , छेदालाल दिवाकर , छोटेलाल, राजेश्वरी देवी, कृष्ण पाल आदि जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे।