जीआरएम ने फिर लहराया परचम

केजी की शौरवी चौधरी ने अपने नृत्य कौशल से सबका मन मोह लिया

बरेली । ‘एलन किड्स विद्यालय’ में ‘रेडिएंस किंडरगार्टन एक्स्ट्रावेगेन्ज़ा ‘ का आयोजन हुआ, जिसमें शहर विभिन्न विद्यालयों ने नृत्यम, शो एन्ड टैल , हॉप एन्ड पॉप , लिटिलआर्टिस्ट आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। जिसमें 3-5 आयु वर्ग में जीआरएम नैनीताल ब्रांच के विद्यार्थियों नेअपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नृत्यम् में नर्सरी की हनिश्का सब्बरवाल एवं केजी की शौरवी चौधरी ने अपने नृत्य कौशल से सबका मन मोह लिया। ‘ शो एन्ड टैल’ प्रतियोगिता मेंनर्सरी कक्षा की शिवान्या मिश्रा एवं रिद्धि अग्रवाल ने अपनी संवेदना संज्ञानात्मक कौशल का प्रदर्शन कियाऔर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। अलिश्बा रज़ा खान एवं एकाग्र ने ‘लिटिल आर्टिस्ट’ कला प्रतियोगिता में अपनी कला का जादू बिखेरा और प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। ‘हॉप एन्ड पॉप ‘ प्रतियोगिता में केजी कक्षा के छात्रों बासुकृष्णन एवं पार्थ रॉय नेअपनी शारीरिक क्षमता और ऊर्जा का अद्भुत प्रदर्शन किया और शानदार जीत हासिल कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। इसमें कर्मठ शिक्षिकाओं प्रस्तावना सक्सेना एवं ऋतु गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय प्रबधंक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल, प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत एवं जूनियर विगं कीसमन्वयक डॉक्टर विनीता सक्सेना ने छात्रों के कठिनपरिश्रम को सराहा एवं उनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।