जीआरएम स्कूल जूनियर विगं में वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित

कार्यक्रम के मध्य में विभिन्न रेसों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

बरेली । जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच के जूनियर विगं मेंआज वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन कि या गया।
स्कूल की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना, प्रिंसिपल रणवीर सिंह रावत ने मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल ‘जौली’, प्रबधंक , जीआरएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यशून, का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने ‘एथलेटिक मीट’ का उदघाटन दीप प्रज्वलन कर और रिबन काटकर किया।

जीआरएम स्कूल जूनियर विगं में वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित
जीआरएम स्कूल जूनियर विगं में वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित
जीआरएम स्कूल जूनियर विगं में वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित
जीआरएम स्कूल जूनियर विगं में वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित

तत्पश्चात रंग-बि रंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। गणेश वदंना में अपनी मनमोहक प्रस्तुति से नर्सरी व केजी के बच्चों ने अपनी उभरती प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा एक से तीन तक के छात्रों ने विभिन्न संगीत वाद्ययंत्रों का संचालन करते हुए सम्यक एवं व्यवस्थित मार्च पास्ट किया। कक्षा प्रीनर्सरी से केजी तक के छात्रों ने विभिन्न दौड़ प्रति योगिताओं ‘ बनी और कुकी रेस’ बैलेंसिंग द बॉल रेस’ एवं पैक एंड रन रेस’ में अपने उत्साह, जोश और टीम भावना का अद्वितीय प्रदर्शन किया। कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं हैंड कफ रेस , ओवरहेड फ्रॉग जंप रेस, पैक एंड रन रेस , फाइव लेग्ड रेस, रिले रेस आदि प्रतियोगिताओं एवं ड्रिलों में हिस्सा लिया ।

जीआरएम स्कूल जूनियर विगं में वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित
जीआरएम स्कूल जूनियर विगं में वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित

कार्यक्रम के मध्य में विभिन्न रेसों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रबधंक राजेश अग्रवाल ‘जौली’ एवं प्रधानाचार्य रणवीर सिहं रावत ने उत्साह, अनुशासन और टीम भावना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को संदेश दिया कि अब न केवल शिक्षा अपितु खेल- कूद में भी उन्नति के अवसर हैं। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। जूनियर विगं की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना ने कार्यक्रम के अतं में धन्यवाद ज्ञापित किया और खेलकूद शिक्षिकाओं पूजा शर्मा , यशस्वी कुमार एवं प्रति भागियों के कठिन परिश्रम और लगन की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन शालू गाँधी एवं शीज़ान खान ने किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। बच्चों को चॉकलेटस भी वितरित की गईं।