बरेली । जमीन के विवाद में दोनों जेठ , जिठानियो पर जहर देकर मारने का आरोप मायके बालो ने लगाया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा ।
थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव भोगपुर देवीपुरा निवासी श्याम लाल की पत्नी 30 बर्षीय ओमवती की जहर खाने से मौत हो गई। मृतका के भाई रामचरन का आरोप है कि उसकी बहन ओमवती की शादी श्यामलाल के साथ गांव भोगपुर देवीपुरा में हुई थी ओमवती के ससुराल में जो जमीन है उसकी जिठानी कुशवा देवी ने अपने नाम करवा ली है उस जमीन को बांटने को लेकर आए दिन क्लेश होता रहता था। आरोप है कि रविवार को ओमवती की जिठानी कुशवा जेठ विद्धाराम , जिठानी फुलावती जेठ चन्द्रपाल ने जमीन पर कब्जा करने को लेकर ओमवती को जहर दे दिया उसे राममूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।