ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर रिश्वत की मांग डीएम से की शिकायत

बरेली। थाना भोजीपुरा के ग्राम भूड़ा के रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि गांव में ट्रांसफार्मर लगाने के बदले बिजली विभाग के जेई और कर्मचारी मोटी रकम रिश्वत के रूप में मांग रहे हैं। जिला अधिकारी से शिकायत करने वालों में नसीब खा पुत्र लाल मोहम्मद , वशीर खा पुत्र जान मोहम्मद , भूरा खा पुत्र कासिम खा , छोटे खा पुत्र सरदार खा , शराफत खा पुत्र भोलू खा ,लियाकत खा पुत्र वली खा , अहमद यार खा पुत्र जुम्मा खा , जुम्मा खा पुत्र लल्ला खा कहा बताया कि उनके घरों के आसपास बिजली के पोल भी लगे हैं परंतु मोहल्ले में बिजली की सप्लाई नहीं हो रही है । ग्राम प्रधान रईस अहमद तथा प्राइवेट लाइनमैन शुरू ने उनसे अवैध रिश्वत की मांग की है बताया कि इन तीनों से नसीब खान से 50,000 छोटे खान से 72, 000 वशीर से 60, 000 और मुस्तफा से ₹40000 की मांग की है उन्होंने बताया कि अंधेरे के कारण अनेक चोरी की घटनाएं हो चुकी है जिलाधिकारी से रिश्वत मांगने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। और घरों में बिजली कनेक्शन कराने की मांग की।