ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से लगी कूड़े के ढेर में आग

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

बरेली। कोहाड़ापीर भारत सेवा ट्रस्ट के साथ जुड़ी केडीएमई इन्टर कॉलेज की बाउंड्री के अंदर कई सालों से लोग कूड़ा डालते आ रहे हैं जहाँ एक बिजली का ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है जबकि यहां कई बार ट्रांसफार्मर से कूड़े में आग पकड़ने के कारण काफी बार लपटें उठ चुकी हैं एवं यहां पर कूड़ा न डालने के लिए कई बार निर्देशित किया जा चुका है फिर भी जनता अपनी हरकत से बाज नहीं आती है सोमवार को दोपहर के समय तेज हवा चलने के कारण बिजली ट्रांसफार्मर से चिंगारियां उठने पर आग की लपटें भड़क गई जो कूड़े ने पकड़ ली और देखते ही देखते आग फैल गई बिजली विभाग की टीम ने उसे शांत करने का प्रयास किया और साथ ही दमकल विभाग को सूचित किया जिस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।