बरेली । थाना सीबी गंज के गांव परधौली निवासी धर्मपाल दिल्ली जाने के लिए दीपावली के दिए टैम्पू के अंदर रख रहा था इस दौरान अशर्फीलाल ट्रैक्टर ट्राली लेकर आ गए वह अपने खेत पर जा रहे थे धर्मपाल से टेंपो हटाने के लिए कहा धर्मपाल बोले 5 मिनट रुक जाओ अभी हटा लूंगा अशर्फीलाल ने इस बात का विरोध किया ।
इसी बात को लेकर अशर्फीलाल धर्मपाल में मारपीट हो गई मारपीट होते देख परिवार के दोनों तरफ से लोग निकल आए । लाठी डंडा लेकर एक दूसरे पर हमला कर दिया मारपीट का वीडियो हुआ वायरल ।
बिहारी लाल ने बताया सुबह धर्मपाल अपने घर के पास टेंपो में दिल्ली जाने के लिए दीपावली के दिए रख रहे थे इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली लेकर अशर्फी लाल आ गए और धर्मपाल से टेंपो हटाने के लिए कहा धर्मपाल ने कहा 5 मिनट रुक जाओ इतनी सुनने के बाद अशर्फी लाल ने अपने परिवार के लोगों बुला लिया और करन , धर्मेंद्र , पोथीराम , रोहतास , ठाकुरदास , विजय , अशर्फीलाल , हिमांशु , ननुरी , नन्ने लाल ने लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें धर्मपाल रामदेई , हरि नंदन , लता , विहारी लाल , घायल हो गए । घायलो ने थाना सीबी गंज में तहरीर दी पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षा कराया।
अशर्फीलाल ने बताया ट्रैक्टर लेकर अपने खेत पर जा रहा था रास्ते में टेंपो लगाकर धर्मपाल दिवाली के दिए भर रहा था मैंने इसे टेंपो हटाने के लिए कहा धर्मपाल ने टेंपो नहीं हटाया और गालियां देना शुरू कर दी और इनके परिवार के धर्मपाल रामदेई , हरि नंदन , लता , विहारी लाल ने हमला कर दिया अशर्फीलाल , विजय पाल , भगवानदास , ठाकुरदास , रोहतास घायल हो गए, रोहतास और अशर्फी लाल के चोट ज्यादा आई है। दोनों तरफ के घायलो ने थाना सीबी गंज में तहरीर दी पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षा कराया।