बरेली । इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-मैलानी रेलखण्ड पर स्थित शाहगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में मैलानी-शाहगढ़ रेल खण्ड के आमान परिवर्तित खण्ड पर यात्री यातायात का शुभारम्भ पर (उद्घाटन विशेष गाड़ी संख्या 05029) को सरपंच, शाहगढ़ गीता देवी एवं पीलीभीत के सांसद फिरोज वरुण गाँधी के सचिव कमलकांत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सांसद प्रवक्ता एमआर मलिक, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य रतनदीप सिंह, पूरनपुर नगर पालिका चेयरमैन प्रदीप जयसवाल लल्लन, सांसद प्रतिनिधि राजू आचार्य, अमित गंगवार, रामकुमार वर्मा, मनोज शुक्ला, कुलदीप त्यागी, कौशल वाजपेई, ध्रुव प्रताप सिंह, रंजीत सिंह, बलजीत सिंह, नवीन अलख, राहुल पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, सूरज शुक्ला, बबलू वर्मा, बंटी मिश्रा, सर्वजीत सिंह छब्बा, गुरचरण सिंह, शिवकुमार, आदि उपस्थ्ति रहे। मुख्य परियोजना प्रबंधक रेल विकास निगम लिमिटेड राजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनसमूह को संबोधित करते हुए उक्त आमान परिवर्तन परियोजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी 2024 तक पीलीभीत -शाहगढ़ के बीच आमान परिवर्तन कार्य को पूर्ण कर रेल संचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा। रेलवे प्रशासन की ओर से मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता सहित मंडल के शाखा अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय जनता भारी संख्या में उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित गुप्ता ने किया।