बरेली। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरक्षी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य करने के आरोप में निलंबित कर दिया। पुलिस के मुताबिक थाना कैंट में तैनात आरक्षी रविंद्र सिंह 5 दिन के अवकाश पर गया था। जिस दिन उसकी वापसी थी उसी दिन लाल कुआं व नैनीताल की एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया 21 सितंबर को रात्रि कालीन गणना पर अनुपस्थित होने पर थाना कैंट में आरक्षी की गैर हाजिरी दर्ज की गई। उत्तराखंड की पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी होने पर विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।