दिल्ली शराब घोटाला में संजय सिंह को नहीं मिली राहत, बढ़ी तीन दिन की हिरासत

दिल्‍ली की अदालत ने संजय सिंह की ED हिरासत को 13 अक्टूबर तक बढ़ाया

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (AAP) नेता एवं राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा दायर एक आवेदन पर यह आदेश पारित किया।

ED ने राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए उनकी हिरासत की अवधि पांच दिन बढ़ाने की मांग की। लेकिन, राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीन दिन की ही मंजूरी दी। ‘AAP’ सांसद संजय सिंह को अब 13 अक्टूबर तो कोर्ट में पेश किया जाएगा।