दुरूद-ओ-सलाम पढ़ते शरीक होंगे जुलूस ए मोहम्मदी में

सुभाषनगर,जंक्शन आदि मस्जिदों के इमामों को बाटे गये उमराह कूपन

बरेली । पुराने शहर और नये शहर के जुलूस ए मोहम्मदी में डीजे साउंड बैन रहेगा,डीजे से बचे इसकी जागरूकता के लिये मस्जिदों के इमाम साहब अपनी तक़रीरों के ज़रिये जुलूस ए मोहम्मदी में शरीक होने के लिये आवाम को समझा रहे है,जुमे में भी मस्जिदों में डीजे को लेकर तक़रीरों के जरिये अपील की जाएंगी की जुलुस ए मोहम्मदी में अपनी अंजुमनो को डीजे से दूरी बनाये,अंजुमन खुद्दाम ए रसूल और पुराने शहर की अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लिमीन कमेटी ने डीजे बैन कर दिया हैं।
इस मौके पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने लोग से अपील करते हुए कहा कि हम सबको डीजे जैसे फज़ूल खर्चो से बचने की ज़रूरत हैं,हम सबको जागरूक होने की ज़रूरत हैं इसके लिये फज़ूल खर्चो से बच्चों अपने बच्चों को पढ़ाओ,जो रकम डीजे जैसी चीज़ों पर फ़र्ज़ी खर्च से बचना होगा,फ़र्ज़ी खर्चो को रोकना होगा,बच्चो को तालीम हासिल कराना है, गरीबो व असहाय लोगो के ईलाज कराये,गरीब बच्चियों की शादी कराये ज़रूरतमंद बच्चों की पढ़ाई कराये,उन नेक कामो में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले ताकि हम सबकी शुमार नेक बन्दों में हो और अल्लाह और पैगम्बर ए इस्लाम हम सबसे खुश हो,अंजुमन ख़ुद्दाम ए रसूल के सदर हज़रत सय्यद आसिफ़ मियाँ,सचिव शान अहमद रज़ा भी अलग अलग मस्जिदों में जाकर उमराह यात्रा कूपन इमाम साहब को बाट रहे है।
इस मौके पर शम्मू खान,निहाल खान,सलीम अहमद खान,हाफ़िज़ मुशाहिद रज़ा,पम्मी वारसी,हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ,शान अहमद रज़ा,हाजी फ़ैजान ख़ाँ क़ादरी,मोहम्मद शादाब,मोहम्मद ऐजाज़,हाजी उवैस खान,इसराफिल खान,नसीम अहमद ख़ाँ,सोहैल खान,अब्बास बेग आदि मौजूद रहे।