धोपेश्वर नाथ मंदिर में उमड़े लाखों श्रद्धालु, सरोवर में स्नान करने से दूर होते हैं शारीरिक रोग

बरेली: थाना कैंट क्षेत्र के धोपेश्वर नाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मेले में भाग लिया। श्रावण मास समाप्त होते ही भादों का महीना लगने के बाद यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और धोपेश्वर नाथ मंदिर में बने सरोवर में स्नान करके प्रसाद चढ़ाते हैं।

जानकारी देते हुए आचार्य घनश्याम शास्‍त्री ने बताया कि बरेली को नाथ नगरी कहा जाता है। इसमें से एक धोपेश्वर नाथ मंदिर की भी एक अलग महत्वता है। लाखों की तादाद में आज यहां श्रद्धालु धोपेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे हैं। बताया कि जिस भक्त की जो भी समस्या होती है, शारीरिक रोग किसी प्रकार के होते हैं, परेशानियां होती हैं, वह सरोवर में स्नान करके प्रसाद चढ़ाते हैं, जिससे उनके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यह ग्रामीण क्षेत्र का एक बड़ा मेला है और इस मेले का यह महत्व है कि यहां पर लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और मंदिर में प्रसाद चढ़ाते हैं।