नवरात्र की नवमी पर भक्तों ने देवी माँ की पूजा कर कन्याओ को जिमाया फिर भक्तों ने खोला व्रत

कन्याओं को उपहार स्वरुप चॉकलेट , रुमाल , हेयरबैंड , पर्स , पोपन्स के पैकेट और दक्षिणा आदि देकर विदा किया

आगरा । पूरे देश मे नवरात्र की नवमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया भक्तों ने सुबह से ही देवी मंदिरों में हवन, पूजा अर्चना शुरू कर दी शहर , गांव कस्बा के सभी देवी मंदिरों में पूजा अर्चना की उसके बाद घर घर कन्याओं का तिलक लगाकर पूजन किया गया और भक्तों ने कन्याओं को जिमाया पैर छूकर आशीर्वाद लिया फिर अपना व्रत खोला। हालांकि आपको बता दे कि सुबह 5 बजे से ही कन्याओं का ढूढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया था कन्याओं को खाने में पूड़ी- चने, हल्वा , नारियल , जलेवी , दही , खीर , फल आदि से जिमाया। कन्याओं को उपहार स्वरुप चॉकलेट , रुमाल , हेयरबैंड , पर्स , पोपन्स के पैकेट और दक्षिणा आदि देकर विदा किया। देरशाम को मां के भक्तों ने मन्दिर में जाकर दर्शन किये और अपने परिवार की सुख सम्रद्धि के लिए मां से आशीर्वाद मांगा।

नवरात्र की नवमी पर भक्तों ने देवी माँ की पूजा कर कन्याओ को जिमाया फिर भक्तों ने खोला व्रत
नवरात्र की नवमी पर भक्तों ने देवी माँ की पूजा कर कन्याओ को जिमाया फिर भक्तों ने खोला व्रत

जिला आगरा के नो लक्खा सदर बाजार की रहने बाली शशि बाला पत्नी संजय ने कहा की नवरात्र में घरों में देवी माँ की स्थापना करके के नो दिन व्रत रखने के बाद नवमी को 9 कन्या 2 बरुआ को इकट्ठा करके उनके पैर धोकर तिलक लगा कर पूजन किया और कन्याओं को पूड़ी , छोले , हलवा नारियल खीर से जिमाया जो लोग नो दिन देवी माँ का व्रत रखते है देवी माँ उनकी मुराद पूरी करती है आज हमने पूजन करके कन्याओं को जिमाया पैर छूकर देवी माँ से आशीर्वाद लिया उसके बाद व्रत खोला।