नवरात्र, दशहरा मेला, व शोभायात्रा को लेकर नागरिक सुरक्षा कोर की हुई बैठक

त्यौहार पर अपने अपने क्षेत्र में सतर्कता रखने को कहा गया

बरेली । नागरिक सुरक्षा कोर के बड़ा बज़ार पोस्ट अलखनाथ प्रभाग की अक्टूवर माह की मासिक बैठक गुरुवार सांय 5: 00 बजे अजीत सिंह (प्रस्तावित वार्डन)के निवास साहूकारा कुमार कोचिंग वाली गली , हरीश कुमार भल्ला, (so to div wardan) एवं सजीव दुस्सा ICO के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सेक्टर वार्डन आरिफ खान द्वारा की गई सितम्बर माह की बैठक के सभी बिंदुओं पर विचार के उपरांत बैठक में मुख्य रूप से नवरात्र, दशहरा मेला, व शोभायात्रा में सभी वार्डनों को ड्यूटी पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया।

नवरात्र, दशहरा मेला, व शोभायात्रा को लेकर नागरिक सुरक्षा कोर की हुई बैठक
नवरात्र, दशहरा मेला, व शोभायात्रा को लेकर नागरिक सुरक्षा कोर की हुई बैठक

आगामी त्यौहार पर अपने अपने क्षेत्र में सतर्कता रखने को कहा गया, बैठक में हरीश कुमार बल्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि हाउस होल्ड रजिस्टर जल्द से जल्द पूरे किये जाने चाहिए ,और प्रशिक्षण जल्द से जल्द कराने को कहा ,और CPR पर चर्चा की निष्क्रिय वार्डन की जगह नये प्रस्ताव मांगे गये। जिन वार्डन का नवीनीकरण होना उनके फार्म शीघ्र ही कार्यालय को उपलब्ध कराए। पोस्ट को और अधिक सक्रिय करने के लिए पोस्ट के सभी वार्डनों से सुझाव मांगे। बैठक के सुन्दर आयोजन के लिए अजीत सिंह (प्रस्तावित वार्डन) को विशेष धन्यवाद दिया। बैठक का समापन सूक्ष्म जलपान से हुआ। बैठक में पवन कालरा , मो आरिफ खान , नितिन सक्सेना ,यश शुक्ला , ऋषभ कुमार , अमित आनंद , अंकित शर्मा , सौरभ अग्रवाल , अजीत सिंह , नीलम रस्तोगी , प्रभात चौधरी , मो आरिफ खान उपस्थित रहे।