नागरिक सुरक्षा कोर ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

जो लोग सीट बेल्ट नहीं लगाए थे उनसे सीट लगाने का अनुरोध किया

बरेली । नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस के चतुर्थ दिन नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के तत्वावधान में आज सैटेलाइट चौराहे पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। जनपद बरेली के उपनियंत्रक राकेश मिश्र के नेतृत्व में बरेली के वार्डेन्स ने व्यवस्थित रूप से लोगों को यातायात के नियमों से परिचित कराया और बताया कि नियमों के पालन से ना केवल यातायात सुचारू से चलता है बल्कि जीवन की रक्षा होती है। जो लोग हेल्मेट नहीं लगाए थे, उनको हेलमेट लगाने के लाभ बताकर प्रेरित किया। जो लोग सीट बेल्ट नहीं लगाए थे उनसे सीट लगाने का अनुरोध किया। ऐसे लोगों को गुलाब देकर नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया।

नागरिक सुरक्षा कोर ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान
नागरिक सुरक्षा कोर ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

इस अभियान में बरेली के चीफ वार्डन राजीव शर्मा , सहायक उप नियंत्रक प्रमोद डागर , सहायक उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया , डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार , डिविजनल वार्डन (आ) शिवलेश चन्द्र पाण्डेय , डिप्टी चीफ वार्डन कलीम हैदर सैफी , एसओ अनवर हुसैन , आईसीओ अनिल शर्मा , बृजेश पाण्डेय , जगदीश प्रसाद , डा0उस्मान नियाज , सिकंदरे आजम, के पी गंगवार सहित सभी वार्डन साथियों ने इस अभियान में सहयोग किया।