बरेली। पंजाबी महासभा महिला इकाई ने एक अनोखे अंदाज में करवाचौथ का महोत्सव मनाया महिला इकाई ने गरीब महिलाओं को अपनी तरफ से करवाचौथ की मेहंदी लगवा कर उनको अनोखा उपहार दिया और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास किया अध्यक्ष मनीषा आहूजा ने कहा की चाहे अमीर हो या गरीब सुहाग की कीमत हर स्त्री की नजर में बराबर होती है और वह सुहाग के इस त्यौहार को पूरे उत्साह से मनाना चाहती है लेकिन कई महिलाएं आर्थिक तंगी की वजह से मेहंदी लगवाने का शौक पूरा नहीं कर पाती इसलिए महिला इकाई ने उनको अपनी तरफ से मुफ्त में मेहंदी लगवा कर उनके करवाचौथ को भी बाकी औरतों की तरह खुशनुमा बनाने का प्रयास किया। महिला इकाई यह कामना करती है कि ईश्वर सब के सुहाग को स्वस्थ रखें और सब अपने-अपने परिवार में खुश रहें कार्यक्रम को सफल बनाने में सिम्मी आनंद बलविंदर कौर सोनिया सेठी मन्नो विग कुलजीत कोर बासु डॉक्टर रश्मि सरपाल सुमन अरोड़ा श्वेता पाहवा रूमा गंभीर संगीता आनंद पूजा नारंग किरण सहगल डिंपल भसीन डिंपल बोबल शेफाली कालरा आदि का सहयोग रहा।