जनपद बरेली थाना फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव अगरास में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ ध्वजा मेले का शुभारंभ किया गया। जानकारी के अनुसार मेला कमेटी के अध्यक्ष दर्पण सिंह ने बताया कि हमारे गांव अगरास में पांच दिवसीय ध्वजा मेले का शुभारंभ किया गया है। मेले का शुभारंभ प्रमुख समाज सेविका जिला पंचायत सदस्य तेजस्वी सिंह ने प्राचीन श्री महापुरुष बाबा मंदिर में विधि विधान से पूजा अच्छा कर ध्वजा चढ़ाया और दीप प्रज्वलित कर मेले में फीता काटकर मेले का (उद्घाटन) शुभारंभ किया। ध्वजा मेले में प्रथम दिन सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान मेला संरक्षण के अमित सिंह समस्त ग्रामीण वासी मौजूद रहे। ध्वजा मेले में समस्त ग्राम वासी के अलावा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने भी ध्वजा मिले में आकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया और मेले में लगी हर प्रकार की दुकान से खरीदारी की।