बरेली। पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के आह्वान पर केंद्र राज्य कर्मचारी एवं शिक्षक अधिकारियों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए गुरुवार को सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में कर्मचारियो ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और मांग की पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए नहीं तो इसी तरह हमारे धरना प्रदर्शन जारी रहेंगे।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने कहा कि कि हमारी लड़ाई सरकार से हैं हम पुरानी पेंशन को बहाल करना चाहते हैं हमारी पुरानी पेंशन बहाल की जाना चाहिए सरकार एनपीएस की बात करती है तो एनपीएस में एक कर्मचारी को 500, 1000, 1500 का भुगतान होगा उससे उनका परिवार का गुजारा नहीं होने वाला है हम चाहते हैं कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल करें और जिस राज्य कर्मचारियों ने सरकार की सेवाएं की हैं अपना खून पसीना एक करके सरकारी विभाग में काम किया है उनको अच्छी सी पेंशन दी जानी चाहिए सम्मानजनक गुजारा होगा हमारी लड़ाई सरकार से काफी लंबे समय से चलती चली आ रही है और हम अपना हक लेकर रहेंगे तापस कुमार मिश्रा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी राज्य सैनिक संयुक्त ने कहा कि इसमें हमारा मुख मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर है इसके लिए जगह-जगह आंदोलन किया जा रहे हैं हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारी पुरानी पेंशन को बहाल करें वह हमारा अधिकार है इस संबंध में सरकार को सचेत करना और बताना है तभी आज हम यहां इकट्ठे हुए हैं और इसमें अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा।
धरना में रेलवे के सुरेंद्र सिंह मलिक, कामरान, रोहित सिंह, राजेश दुबे, आयकर विभाग से अरुण जायसवाल, राकेश सिंह, कुलदीप गंगवार, कमलेश मौर्य, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के इंजी देवदत्त पचौरी, इंजी आशीष यादव, इंजी संजय यादव, सिंचाई संघ के विमल वशिष्ठ, कृष्णकांत शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ से कालीचरण पटेल, उमेश गंगवार, डॉ बृज किशोर शर्मा, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ से राकेश मिश्रा, राजपाल, अरविंद कुमार, कृषि अधीनस्थ सेवा संघ से मुरारी लाल गंगवार, प्रेमपाल, एनसीसी कर्मचारी संघ के जगपाल भाटी, ललित मोहन, आशीष कुमार, आयुर्वेदिक कर्मचारी संघ के दीनदयाल रस्तोगी, पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के सर्वेश मौर्य, श्रम विभाग कर्मचारी संघ के कपिल सागर, विकास भवन कर्मचारी संघ के विवेक दुबे, बेसिक शिक्षा कर्मचारी संघ के राजीव शर्मा, प्रवेश पांडे आदि रहे।