बरेली। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में शहीद स्मारक के सामने परेड का आयोजन किया गया । परेड के उपरांत उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कर्तव्य पथ पर अडिग रहते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाले वीर शहीद जवानों को याद कर श्रद्धा सुमन व श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीणा,पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह ने शहीद वीर जवानों की बहादुर के किस्से बताएं । उन्होंने पुलिस बल की तरह अन्य राज्यों एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक पुलिस बल में शामिल शहीदों को याद करते हुए उनको भी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ,पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह के अलावा समस्त क्षेत्राधिकारी गण व समस्त पुलिसकर्मी शामिल रहे। संचालन जगदीश सिंह पाटनी व व्यवस्था संभालने का कार्य को अंजाम रिजर्व लाइन प्रतिसार निरीक्षक हरमीत सिंह ने दिया ।