बरेली। अलीगंज न्याय पंचायत स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नोडल संकुल शिक्षिक बनवारी लाल राठौर की निगरानी में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में किया गया। इसमें न्याय पंचायत से जुड़े 19 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करके अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में अंकित, 100 मीटर दौड़ में ताराचंद, 200 मीटर दौड़ में दिलशाद, 400 मीटर दौड़ में खान मोहम्मद, उच्च प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर दौड़ में धनंजय ,200 मीटर दौड़ में अंशुल ,400 मीटर दौड़ में आमीन ,600 मीटर दौड़ में चंद्रप्रकाश ,बालिका वर्ग में प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर दौड़ में निर्मला ,200 मीटर दौड़ में प्रियंका, 400 मीटर दौड़ में संजना ,उच्च प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर दौड़ में पूजा, 200 मीटर दौड़ में रिंकी, 400 मीटर दौड़ में कमलेश ,600 मीटर दौड़ में बंटी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
न्याय पंचायत स्तर पर हुई खेलकूद प्रतियोगिता
लंबी कूद में दिलशाद,निर्मला,आमीन, रिंकी, ऊंची कूद में छोटू ,रिंकी ने अपने-अपने वर्गों में अपना दबदबा बनाए रखा। खो खो में अलीगंज व अंतपुर की टीम अब्बल रही। कबड्डी में भी अलीगंज व अंतपुर की टीम ने अपना दबदबा कायम रखा। निर्णायक मंडल की टीम में रजनीश वर्मा ,वरुण यादव, वीरेश शर्मा ,विजय सिंह ,जितेंद्र रस्तोगी, ऋषि कुमार शर्मा, सुनीता ,रूपेंद्र सिंह ,अनुराधा मिश्रा, चंद्र मोहन सिंह ,रवि यादव, सूर्य प्रताप ,मुन्ना बाबू ,प्रशांत, अभिषेक पाराशरी, विपिन गंगवार, रणजीत सिंह, अंकित अग्रवाल ,अशोक यादव आदि शामिल रहे।