बरेली । मौलाना तौकीर रज़ा द्वारा आयोजित इजतिमाई दुआ कों लेकर नौमहला मस्जिद में नमाज़ के बाद फिलिस्तीन के मारे गए बेगुनाह लोगों के लिये दुआ की गईं।
शुक्रवार जुमें की नमाज के बाद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खांन नें नौमहला मस्जिद में नमाज के बाद फिलिस्तीन में हुए जुल्मों सितम से मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वही दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) ने अपना पैगाम देते हुए इस्लामी दुनिया के आम लोगों की सभी इस्लामी देशों,खासकर सऊदी अरब की सरकारों से दर्दनाक अपील कि इस समय इजराइल अपने सहयोगियों,खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका के समर्थन और सहायता से गाजा में फिलिस्तीन के आम मुसलमानों को खत्म कर रहा है। इस्लामिक देशों की सरकारें तुरंत इज़राइल, संयुक्त राज्य अमेरिका और इज़राइल के सभी सहयोगियों और देशों का बहिष्कार करें। जो इसका समर्थन करते हैं, उनके साथ वाणिज्यिक और राजनयिक संबंध तुरंत खत्म कर दें।
इन देशों से अपने राजदूतों को वापस बुला लें और अपने राजदूतों को उनके देशों से बाहर निकाल दें। साथ ही, इस्लामिक सरकारें इजराइल और संयुक्त राज्य अमेरिका से उत्पाद खरीदने और बेचने पर तुरन्त पाबंदी लगाए। वही मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा ये दुआ सामूहिक प्रार्थना थी। लेकिन हमारी सामूहिक प्रार्थना स्थल का बदलाव किया गया। जिससे अन्य समुदाय के लोग हमारे साथ नहीं जुड़ सके। सामूहिक प्रार्थना मुल्क के साथ पूरी दुनिया में अमन शांति के लिए की गई थी। लेकिन कार्यक्रम स्थल में बदलाव कर भाजपा ने हमारे साथ ज़्यादती की हैं। वही खुसूसी दुआ मुफ्ती सय्यद कफील हाशमी ने की। दरगाह प्रमुख के साथ मुफ्ती सलीम नूरी,मुफ्ती अफ़रोज़ आलम,मौलाना जाहिद रज़ा,मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी,शान रज़ा, टीटीएस जिला सदर मंजूर रज़ा आदि लोग शामिल रहे।