फूलपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में सांसद चंद्रशेखर ने की जनसभा

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जनपद की फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मतदान 20 नवंबर को है. सभी दल अपनी पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्र शेखर अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने के लिए पहुंचे.

सांसद चंद्रशेखर ने इस दौरान भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में दलित और मुस्लिमों पर ज्यादा अत्याचार हो रहा है और उनकी जान की कीमत दाल से भी सस्ती है.

वहीं चंद्रशेखर की मौजूदगी में सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आजाद समाज पार्टी को ज्वाइन किया. सांसद चंद्र शेखर ने उन सभी को पार्टी में शामिल करने के साथ ही उपचुनाव के प्रचार में पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया है.

सांसद चंद्र शेखर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे वाले बयान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ नफरत बांट कर वोट लेना चाहती है. बीजेपी ऐसे नारे देकर जनता का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटाना चाहती है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों और मुस्लिमों पर अत्याचार हो रहा है. इस राज में अरहर की दाल से सस्ती दलित की जान जबकि मसूर की दाल से सस्ती मुसलमान की जान है.

एनकाउंटर पर उठाए सवाल: सांसद चंद्र शेखर ने बीजेपी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई और एनकाउंटर पालिसी पर भी सवाल उठाए. कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों का दमन कर रही है. इस अन्याय के खिलाफ आजाद समाज पार्टी ही लड़ सकती है.

उन्होंने कहा कि यूपी में 7 साल से बीजेपी की सरकार है और केंद्र में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है. आस पास के राज्यों में भी बीजेपी की सरकार है, आखिर ऐसे में किससे खतरा है बीजेपी को यह बताना चाहिए. चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि हिंदू मुस्लिम करके बीजेपी सियासत कर रही है. इस चुनाव से सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला लेकिन, जनता के पास मौका है कि वो भाजपा को सबक सिखा सके.