बरेली: बरेली के नवागत सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह ने रविवार को बरेली पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला। इसके बाद उन्होंने स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को जनता तक पहुंचाना हमारा फर्ज है, इसमें कोई लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।
डॉक्टर विश्राम सिंह ने कहा कि सीएचसी, पीएचसी पर तैनात स्टाफ को अपनी ड्यूटी समय से निभानी है। साथ ही मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने भी करना है, इसे गांठ बांध लें।
बता दें कि डॉक्टर विश्राम सिंह मुरादाबाद में एसीएमओ के पद से प्रोन्नत होकर बरेली के सीएमओ बनाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर विश्राम सिंह अपनी तेज तर्रार और ईमानदार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।