बेटी की गला दबाकर हत्या , पिता ने लगाया आरोप

कपड़ा की दुकान खोलने के लिए 5 लाख रुपए लाने के लिए फातिमा से मांग करता था

बरेली । थाना बिथरी चैनपुर के गांव उमरिया सैदपुर खजुरिया निवासी नत्थू अली ने बताया अपनी पुत्री फातिमा की शादी 13 वर्ष पूर्व थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव भगवंतापुर में अब्दुल वहाब के पुत्र गुड्डू से की थी। गुड्डू कपड़े की फेरी लगाता है। शादी के 2 साल बाद गुड्डू रुपए की डिमांड करने लगा आए दिन शराब पीकर फातिमा के साथ मारपीट करता था। कपड़ा की दुकान खोलने के लिए 5 लाख रुपए लाने के लिए फातिमा से मांग करता था ।

बेटी की गला दबाकर हत्या , पिता ने लगाया आरोप
बेटी की गला दबाकर हत्या , पिता ने लगाया आरोप

नत्थू अली ने शादी में हैसियत के हिसाब से दहेज में सभी सामान दिया था। शनिवार को उसके पति गुड्डू और परिवार बालो ने फातिमा को गला दवाकर मार दिया । गुड्डू के चाचा ने फोन करके शनिवार को बताया फातिमा की तवियत ठीक नही यहाँ आ जाओ जब फातिमा के घर पहुचे फातिमा नीचे लेटी हुई थी उसकी मौत हो चुकी थी , ससुराल बालो ने बताया फातिमा ने कमरे में फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई , फातिमा के पिता नत्थू अली ने थाना फरीदपुर में हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है ससुराल बाले सभी फरार है।