ब्रज फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 27 अक्टूबर को बरेली में

प्रथम स्क्रीन करने के पश्चात लगभग 27 फिल्मों का चयन किया गया है

बरेली। द्वितीय ब्रज फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कल 27 अक्टूबर से एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में किया जाएगा। विश्व संवाद केंद्र ब्रज प्रांत एवं विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय फिल्म समारोह में राजपाल यादव समेत फिल्म जगत की कई हस्तियों के शामिल होने की जा रहे है।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संघ के प्रांत सह प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार जी ने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य युवाओं में रचनात्मकता का विकास करना है। उन्होंने बताया कि इससे पहले आगरा में प्रथम ब्रज फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि आजकल युवा मोबाइल तथा अन्य माध्यमों के द्वारा तरह तरह की शार्ट फिल्म तथा रील्स आदि बना रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा बनाई गई इन शॉर्ट फिल्मों और रील्स का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़े, उन्हें इस दिशा में प्रेरित करने के उद्देश से इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के लिए मुंबई और दूसरे राज्यों सहित विभिन्न श्रेणियों में 50 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। इनकी प्रथम स्क्रीन करने के पश्चात लगभग 27 फिल्मों का चयन किया गया है, जिनका प्रदर्शन इस दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान किया जाएगा। संघ महानगर प्रचार प्रमुख आलोक प्रकाश ने बताया कि फिल्मों की तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। पहली श्रेणी व्यावसायिक फिल्म निर्माताओं की है दूसरी श्रेणी गैर व्यवसायिक फिल्म निर्माता की और तीसरी श्रेणी में रील्स आदि को रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल में प्रथम द्वितीय एवं तृतीए स्थान पर आने वाली फिल्मों को अगले साल हरियाणा में होने वाले राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए भेजा जाएगा।