बरेली । भड़काऊ पोस्ट के संबंध में मोइन खान के नेतृत्व में जमात रज़ा ए मुस्तफा का प्रतिनिधि मंडल डॉ परमेश्वर महेंद्र नामी व्यक्ति द्वारा भड़काऊ पोस्ट के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी से मिल कर प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मोईन खान,शाईबउद्दीन रजवी मोसिन अली शारून अली मोइन , साहिल अली , अज़ीम खान, ब्रह्मपुरा माजून अली , जुबैर , नबी मोहम्मद , अज़ीम मोहम्मद , कमर इकरार अली , सलमान खान , कासिम रहमत अली , मुस्तकीम हसीन , मिया आसिफ रज़ा , गौहर खान आदि लोग मौजूद रहे ।