भाजपा का एमएलसी चुनावों पर फोकस, पंचायत चुनाव से पहले सभी सीटें जीतने की रणनीति तैयार

लखनऊ:भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने पार्टी के प्रदेश से लेकर जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों को शिक्षक/स्नातक क्षेत्र के लिए होने वाले एमएलसी चुनाव में माइक्रो प्लानिंग के साथ जुटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर मजबूत चुनाव प्रबंधन करने के साथ ही अधितम मतदाता बनाने और उनसे लगातार संवाद और संपर्क करने पर फोकस करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एमलएसी का चुनाव जीतना पूरी तरह से प्रबंधन पर आधारित है, इसलिए किसी भी स्तर पर प्रबंधन में लापरवाही न बरती जाए।
धर्मपाल रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ शिक्षक/स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। एमएलसी निर्वाचन के लिए क्षेत्रवार समीक्षा करते हुए धर्मपाल सिंह ने क्षेत्र व जिला के संयोजकों, सहसंयोजको से संवाद करते हुए माइक्रो प्लानिंग का मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर माइक्रो प्लानिंग से चुनाव प्रबंधन करना होगा, ताकि संख्यात्मक तथा गुणात्मक दृष्टि से परिणाम हमारे अनुकूल हों। उन्होंने कहा कि वोटिंग वाले दिन अधिकतम लोगों का मतदान कराने की रणनीति पर काम करने की भी तैयारी होनी चाहिए।संगठन महामंत्री ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतदाता बनाने की जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही हमें विचार-परिवार के साथ मिलकर काम करना है। प्रत्येक कार्यकर्ता को योग्यता और क्षमता के आधार पर जिम्मेदारी सौंपा जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश, क्षेत्र, जिला से लेकर विधानसभा, मंडल तथा बूथ स्तर तक सक्रियता, समन्वय तथा संवाद के साथ ही समीक्षा के फार्मूले पर काम करना है। शिक्षक-एमएलसी चुनाव के लिए विश्वविद्यालय, महाविद्यालय तथा विद्यालयों में पहुंचकर मतदाता बनाएं। कॉलेजो की सूची तैयार करके टीम वर्क से मतदाता बनाने में जुट जाएं।

इस मौके पर एमएलसी चुनाव के प्रदेश संयोजक अमर पाल मौर्य ने विगत कार्यों का बिन्दुवार ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री संजय राय ने किया। इनके अलावा बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह सैनी, त्रयम्बक त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री शंकर गिरि व बसन्त त्यागी ने भी चुनाव प्रबंधन को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए।