बरेली। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के युवा जिला अध्यक्ष कुंवर सेन साहू ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में युवक फरमान मलिक द्वारा अश्लील फोटो वायरल किए जाने का विरोध करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे आदर्श हैं और उनके अपमान को हम नहीं सह सकते। फरमान मलिक द्वारा फेसबुक पर की गई टिप्पणी और अश्लील फोटो बड़ी शर्मनाक बात है इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए शिकायत करने वालों में कुँवर सेन साहू , ओमप्रकाश गुप्ता , आनंद नारायण साहू , अजय पाल राठौर , आकाश साहू आदि अनेक भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।