इंफाल: मणिपुर के इंफाल शहर में मंगलवार (26 सितंबर) को स्टूडेंट्स और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में एक अध्यापक सहित 54 स्टूडेंट्स घायल हो गए। ये झड़प उस समय हुई, जब जुलाई से लापता दो स्टूडेंट्स की हत्या के विरोध में स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहे थे। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि मणिपुर में 23 सितंबर को मोबाइल इंटरनेट से बैन हटने के बाद दो स्टूडेंट्स के शवों की फोटो सामने आई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में दोनों के शव जमीन पर पड़े हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही लड़के का सिर कटा हुआ है। हालांकि, दोनों के शव अभी तक नहीं मिले हैं।
27 और 29 सितंबर को स्कूल बंद रखने के आदेश
बता दें कि जुलाई महीने में दोनों स्टूडेंट्स एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए थे, लेकिन उसके बाद से उनका पता नहीं चल सका है। वहीं, राज्य सरकार ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 27 और 29 सितंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया है।