बरेली । विधवा पेंशन योजना में लगातार घोटाला कर रहे इस मामले में में जांच कराई गई दोषी पाए जाने पर प्रधान पति सहित तीन लोगो के खिलाफ थाना आवला में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपको बता दे कि ग्राम गोटा खंडवा विकास खंड रामनगर तहसील आंवला जिला बरेली की 46 अपात्र सातवां महिलाओं द्वारा पति की मृत्यु उपरांत निर्धारित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 से गलत तरीके से पेंशन ली गई गलत तरीके से पेंशन लिए जाने के क्रम में राजकीय धनराशि का पर्यटन हरण करने के संबंध में उप जिलाधिकारी वाला के पत्र संख्या 726 अगस्त 2023 दिया था जिसमे जिलाधिकारी वाला द्वारा जिलाधिकारी को जांच पत्र आख्या के माध्यम से अवगत कराया गया है कि 46 अपात्र माधव महिलाओं को गलत तरीके से पेंशन दी गई जांच आख्या के निष्कर्ष में यह तथ्य अंकित है कि वर्तमान ग्राम प्रधान पट्टी विवेक शर्मा पंचायत सहायक सतीश राहुल कुमार शर्मा द्वारा प्राइवेट व्यक्ति गंगा दयाल निवासी ग्राम कोटा खंडवा आसिफ निवासी महमूदपुर वर्तमान निवासी मोहल्ला लेटर मंदिर के पीछे वाला की सहायता से ग्राम की अपात्र महिलाओं का विधवा पेंशन लाभार्थियों का महामाया पेंशन योजना के नाम पर झूठ बोलकर उनके आधार कार्ड बैंक की पासबुक इकट्ठा कर आवेदन के समय पोर्टल पर विकासखंड रामनगर के अलग-अलग ग्राम उदय भानपुर उर्फ आनंदपुर टिकरा खानपुर सुकुठिया सुंदरसी सोना सिरौली शाहबाजपुर रेवती रामपुर भरपूर रामनगर पृथ्वीपुर औरंगाबाद नवापुर नेमदारगंजजोरा मकरंदपुर में कर दिया उक्त लोगों द्वारा बेईमानी पूर्ण आशय से सरकारी धन हड़पने की नीयत से धोखाधड़ी जालसाजी करते हुए निराश्रित महिला पेंशन योजना का धन हड़प गया है ।
उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम कोटा खंडवा के वर्तमान ग्राम प्रधान के पति विवेक शर्मा गोटा खंडवा के वर्तमान पंचायत सहायक के पति राहुल कुमार शर्मा गंगा दयाल निवासी ग्राम गोटा खंडवा एवं आसिफ निवासी महमूदपुर वर्तमान निवासी लता मोहल्ला मंदिर के पीछे वाला के विरुद्ध समुचित धाराओं में आंवला थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है ।