माता भाग कौर ग्रुप ने मनाया बाबा जोरावर सिंघ का जन्म दिन

गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी भाई सरबजीत सिंघ ने बाबा जोरावर सिंघ का इतिहास सुनाया

बरेली । दशमेश पिता गुरू गोबिंद सिंघ साहिब के चार साहिबजादों में तीसरे पुत्र बाबा जोरावर सिंघ का जन्मदिवस माता भाग कौर ग्रुप की ओर से आज 30 नवम्बर को गुरुद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा गुरू गोबिंद सिंघ नगर माडल टाउन मे धूमधाम से मनाया। संध्या समय रहिरास साहिब का पाठ ने किया आरती शबद चौंकी का कीर्तन नन्हें मुन्ने बालक बालिकाओं ने किया, आज बाबा जोरावर सिंघ का जन्मदिवस मनाने के लिये शाम से ही नन्हे मुन्ने बच्चे खालसायी परिधानों में बहुत ही सुन्दर लग रहे थे। जिसमें 6 माह से 15 वर्ष तक के बालक बालिकाएं (गुरसिक्खी बाणा) में थे, कीर्तन कविताओं को सुना कर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों को सुन्दर प्रस्तुति एवं पोशाकों पर पुरस्कार प्रदान किए गए ।

माता भाग कौर ग्रुप ने मनाया बाबा जोरावर सिंघ का जन्म दिन
माता भाग कौर ग्रुप ने मनाया बाबा जोरावर सिंघ का जन्म दिन
माता भाग कौर ग्रुप ने मनाया बाबा जोरावर सिंघ का जन्म दिन
माता भाग कौर ग्रुप ने मनाया बाबा जोरावर सिंघ का जन्म दिन

गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी भाई सरबजीत सिंघ ने बाबा जोरावर सिंघ का इतिहास सुनाया, सारी समाप्ति सुखासन की सेवा भी बच्चों ने ही की।
माता भाग कौर ग्रुप की मुखी रजनीत कौर ने बताया कि 25 दिसंबर को विशाल बाल खालसा मार्च निकाला जाएगा
सुन्दर पोशाकों, एवं अन्य प्रस्तुतिओं पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। अंत में गुरू का लंगर सबने छका व एक दूसरे को बधाई दी ।
संचालन बालिका समर्थदीप कौर ने किया।
गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गुरदीप सिंघ बग्गा ने बताया कि 3 दिसंबर को कीर्तन दरबार गुरुद्वारा साहिब में सजाया जाएगा, भाई तवनीत सिंघ चंडीगढ़ वाले विशेष रूप से पधार रहे हैं।