माफिया अतीक अहमद व अशरफ का गुर्गा सद्दाम गिरफ्तार, STF ने दिल्‍ली से उठाया

उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी करने वाला गुड्डू अभी भी चल रहा फरार

बरेली: अशरफ के साले सद्दाम को एसटीएफ टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। प्रयागराज उमेशपाल हत्याकांड के बाद से सद्दाम फरार चल रहा था। पुलिस की कई टीम उमेशपाल हत्याकांड से जुड़े अपराधियों को ढूंढने में लगी हुई हैं। इसी बीच एक बड़ी सफलता मिली है।

गुरुवार को दिल्ली से सद्दाम को गिरफ्तार कर बरेली लाया जा रहा है। उस पर माफिया अशरफ से अवैध तरीके से मुलाकात और उसे सहूलियत पहुंचाने के मामले में बिथरी चैनपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा सद्दाम के खिलाफ मार्च, 2023 में थाना बिथरी चैनपुर में धोखाधड़ी, जालसाजी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

एडीजी ने घोषित किया था एक लाख रुपये का इनाम

आरोप था कि सद्दाम गैंग बनाकर बरेली में रह रहा है। वह जेल में बंद अपने बहनोई अशरफ और अतीक को सुविधाएं मुहैया कराता है। इस मामले में एडीजी पीसी मीना ने सद्दाम की गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। इसके बाद उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई। बीते दिनों पुलिस ने उसके प्रयागराज स्थित मकान पर धारा 82 का नोटिस लगाया था। आरोपी लगातार फरार चल रहा था, लेकिन अब STF उसे दिल्ली से बरेली लेकर आ रही है।