मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत हुई विचार गोष्ठी

महिला सशक्तिकरण: एक नए समाज की शुरुआत ''विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन

बरेली । खंडेलवाल कॉलेज बरेली में मिशन शक्ति अभियान फेज-4.0 के अंतर्गत ” महिला सशक्तिकरण: एक नए समाज की शुरुआत ”विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वमसेवियो द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के बिना अन्याय, लैंगिक पक्षपात और असमानता को दूर नहीं किया जा सकता है। यह महिलाओं के लिए कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है।

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत हुई विचार गोष्ठी
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत हुई विचार गोष्ठी

प्रवक्ता  प्रीति शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं सशक्त बन राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकती है।जो महिलाएं सशक्त हैं, वे समाज में भाग लेने, अर्थव्यवस्था में योगदान देने और अपने समुदायों की भलाई में सुधार करने में अधिक सक्षम हैं।डॉ तरुणा ने स्वमसेविकाओ को बताया कि महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करने में शिक्षा अहम भूमिका निभाती है। यह समाज में महिलाओं की स्थिति को बदलने का भी अवसर देती है। शिक्षा बेहतर तरीके से निर्णय लेने में सक्षम बनाती है और आत्मविश्वास जगाती है।साथ ही मीनाक्षी, अलंकृता, हर्षिता , ऋतु आदि ने भी इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।समस्त कार्यक्रम एनएसएस अधिकारी सविता सक्सेना के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में डॉ शिव स्वरूप , डॉ कल्पना,मीनू, प्रज्ञा, अर्चना , डॉ अहसान , घनश्याम ,नृपेंद्र आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।