लखनऊ/मेरठ: उत्तर प्रदेश में पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने एक बार फिर से ठंडक बढ़ा दी है. दिन और रात के तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है, जिससे ठंडक में इजाफा हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है. वहीं 27 व 28 जनवरी को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की भी संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में फिर से 4-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. वहीं मेरठ में सर्द हवाओं की वजह से ठंडक में इजाफा हुआ है.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी संभागों में मौसम शुष्क रहा. प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह-शाम के समय हल्का व कहीं कहीं घना कोहरा छाया रहा. सबसे कम न्यूनतम दृश्यता कुशीनगर जिले में 50 मीटर दर्ज की गई.
घने कोहरे की संभावना इन जिलों में अधिक: बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास के इलाकों में.
लखनऊ का मौसम: राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी-पश्चिमी शुष्क हवाएं चलती रहीं. जिनके प्रभाव से दिन के तापमान में शनिवार की अपेक्षा 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. शनिवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 22. 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह-शाम के समय कहीं-कहीं हल्का व घना कोहरा छाया रहेगा. तेज रफ्तार से उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चलती रहेंगी. अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बिजनौर सबसे ठंडा: रविवार को उत्तर प्रदेश का बिजनौर सबसे ठंडा जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे अधिकतम तापमान बस्ती जिले में 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 व 28 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है तथा कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा भी चल सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. वहीं 29 जनवरी से फिर न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी.
मेरठ में सर्द हवाएं बढ़ा रही गलन: जिले में सर्दी बरकरार है, सुबह 6 बजे तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं दिन में अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस तक इसके रहने की संभावना है. देश के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रहे भारी हिमपात का असर देखने को मिल रहा.
सुबह-शाम की कड़ाके की सर्दी लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही है. भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉ. डी.के शाही ने बताया कि कल यानी 27 जनवरी को फिर से बारिश होने की प्रबल संभावना है. ऐसे में अभी पारा और नीचे जा सकता है.