राशन बिक्रेता खाद्यान्न वितरण न करने, गेहूं चावल में रेत कंकड़ मिलाना व घटतौली करने की शिकायत डीएम से की

भगवान देई पत्नी नोनी राम निवासी मौजम नगला जागीर ब्लॉक व तहसील नवाबगंज में उचित दर विक्रेता है

बरेली । थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौजम नगला खालसा निवासी वनवारी लाल के साथ गांव बालो ने कोटेदार द्वारा हो रही राशन में घटतौली , खाद्यान्न वितरण न करने, गेहूं में रेत मिलाकर वितरण करने की शिकायत जिला अधिकारी से की और कार्रवाई की मांग की ।
वनवारी लाल ने बताया भगवान देई पत्नी नोनी राम निवासी मौजम नगला जागीर ब्लॉक व तहसील नवाबगंज में उचित दर विक्रेता है जो नियमित रूप से राशन का वितरण नहीं करती है। 15 वर्षो की उचितदर विक्रेता होने के कारण यह उसके पति नोनीराम व पुत्र चन्द्र पाल, राशन कार्ड धारकों से अभद्रता करते है। चावल में कंकड़ गेंहू में रेत मिलाकर राशन वितरण करते है कभी तो अंगूठा लगवा लेते है राशन नही देते है कहते है अगले महीने में ले लेना ग्रामवासी कुछ कहते है तो उनको धमकी देते है हमारा कुछ नही बिगाड़ सकते । इसकी शिकायत तहसील नवाबगंज में की तहसीलदार ने कोई कार्रवाई नहीं की उसके बाद जिलाधिकारी से शिकायत की उन्होंने एसडीएम को आदेश कर दिया उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई । विजयपाल, जगपाल , अनिल कुमार , श्याम चरण, अमीर अहमद , बनवारी लाल , शुष्पाल ने मांग की है उचित दर विक्रेता का लाइसेंस निरस्त किया जाए और उचित कार्रवाई की जाए।