बरेली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है , इसी क्रम में आज बरेली बार एसोसिएशन , द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश व प्रधान न्यायाधीश परिवारिक न्यायालय व सम्मानित न्यायाधीशगणो ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने कहां आज का दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उनके कार्यों एवं विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे.1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान दिया गया ‘जय जवान – जय किसान’ का उनका नारा आज के परिप्रेक्ष्य में भी सटीक और सार्थक है.।साथ ही बरेली बार एसोसिएशन ,बरेली में स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया गया इसके तहत वरिष्ट उपाध्यक्ष /सचिव महोदय व बरेली बार के सम्मानित सदस्यगणो के साथ श्रमदान किया जिसमें में बरेली बार एसोसिएशन के सदस्यगण मौजूद रहे।