बरेली । एनसीसी महानिदेशालय के दिशानिर्देश पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष में 21वीं वाहिनी एनसीसी, बरेली एवं आठवीं बालिका वाहिनी, बरेली के एनसीसी कैडेटो द्वारा मंगलवार को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संदीप वर्मा ने प्रात 7:00 बजे हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया एनसीसी की यह रन फॉर यूनिटी बरेली कैंट स्थित शहीद चौक से प्रारंभ होकर पीबी मार्ग होते हुए बियावाणी कोठी चौराहा विकास भवन रोड होते हुए बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट से होकर बरेली कॉलेज मैदान पर समाप्त हुई।
रन फॉर यूनिटी में 500 एनसीसी कैडेट बालक एवं बालिका ने प्रतिभाग किया रन फॉर यूनिटी के दौरान एनसीसी कैडेट हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ रहे थे तथा सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे।
बरेली कॉलेज मैदान पर रन फॉर यूनिटी के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संदीप वर्मा ने कैडेटो को संबोधित करते हुए बताया कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष में 31 अक्टूबर को एकता दिवस यूनिटी डे के रूप में मनाया जाता है ।
उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के बाद देश सैकड़ो रियासतों में बटा हुआ था सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत उन सभी रियासतों को भारत में मिलाकर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया इसीलिए उन्हें लोह पुरुष भी कहा जाता है सरदार वल्लभ भाई पटेल आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री बने रन फॉर यूनिटी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 बालक एवं 10 बालिका कैडेटो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट मनु प्रताप सिंह ने किया।
इस दौरान 21वीं वाहिनी एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल अमन नेगी, आठवीं बालिका वाहिनी एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल राजेश शाह, 21वीं वाहिनी एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल सुधांशु दीक्षित, डॉक्टर अंचल अहेरी, लेफ्टिनेंट रितेश चौरसिया, लेफ्टिनेंट मुशाहिद रजा, लेफ्टिनेंट अश्विनी वाजपेई, लेफ्टिनेंट रचना सिंह, लेफ्टिनेंट शिवानी रस्तोगी, एके त्यागी, अनिल कुमार, एनके माथुर, अजय सिंह, महावीर सिंह, सूबेदार सुरेंद्र सिंह, सूबेदार सुनील छेत्री, सूबेदार दिनेश सिंह, हवलदार ए के मिश्रा एवं हवलदार सुभाष यादव आदि रहे।